ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar Cattle Farmers : मवेशी पालकों को अब मिलेगा ऋण, बीमा और दूध के दाम में वृद्धि पर भी हुई चर्चा

Bihar Cattle Farmers : आने वाले समय में पशु पालकों को फायदा मिले और उनकी समस्याओं का अंत हो इसके लिए 845 समीति अध्यक्षों की आमसभा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Mar 2025 07:33:12 AM IST

Bihar Cattle Farmers

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Cattle Farmers : तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (तिमुल) ने शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को कांटी के पशु आहार कारखाना में एक आमसभा का आयोजन किया। इस सभा में सात जिलों से संबद्ध समितियों के 845 अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। सभा की अध्यक्षता तिमुल की अध्यक्ष सुशीला देवी ने की। इस दौरान निदेशक मंडल के सदस्य, प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा, कॉम्फेड प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार और सहायक महाप्रबंधक मौजूद रहे।  


मवेशी पालकों के लिए अहम फैसले

सभा में मवेशी पालकों के हित में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्षों ने दूध के दाम में वृद्धि, मवेशी पालकों के लिए ऋण सुविधा, मवेशियों का बीमा, नियमित भुगतान और भारवाहक दर जैसे मुद्दों को उठाया। प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने बताया कि मवेशी पालकों को ऋण और बीमा की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। एक प्रतिनिधि ने कहा, "दूध के दाम बढ़ने से हमें राहत मिलेगी, लेकिन बीमा और ऋण की सुविधा हमारी सबसे बड़ी जरूरत है।"  


भविष्य की योजनाएं

फूल कुमार झा ने तिमुल की भविष्य की योजनाओं का खाका पेश किया। इनमें शामिल हैं:  

गोपालगंज में नई डेयरी: एक लाख लीटर क्षमता की डेयरी का निर्माण।  

दही उत्पादन: संघ में स्वचालित संयंत्र की स्थापना।   

सीतामढ़ी में विस्तार: 30 मीट्रिक टन क्षमता का दुग्ध चूर्ण संयंत्र और सोनपापड़ी-बालूशाही का विदेशों में निर्यात।  

कुलशिप संयंत्र: डेयरी में कुलशिप संयंत्र की स्थापना।   

आइसक्रीम बिक्री: बिक्री बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचना का विस्तार।  

ग्रामीण विपणन: ग्रामीण स्तर पर विपणन को बढ़ावा देने की योजना।


सभा में मौजूद लोग

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, नागेश्वर राय, राधे कृष्ण सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत परवेज आलम, डॉ. एसबी हजारिका, अवधेश कुमार, दीपक कुमार और सुनील कुमार ने किया। सभा में मवेशी पालकों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का भरोसा दिलाया गया।  


क्या होगा असर?

तिमुल की इन योजनाओं से मवेशी पालकों को आर्थिक सहारा मिलेगा। दूध के दाम में वृद्धि और निर्यात की योजनाएं स्थानीय किसानों की आय बढ़ा सकती हैं। हालांकि, कुछ किसानों का कहना है कि इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में समय लग सकता है। तिमुल का यह कदम बिहार में डेयरी उद्योग को नई दिशा दे सकता है।