1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 10:09:56 AM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर मझौलिया चौक के पास सोमवार रात तेज रफ्तार के कारण चार ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मझौलिया चौक पर बना स्पीड ब्रेकर इस हादसे का कारण बना है। यहाँ एक तेज रफ्तार टैंकर ने अचानक ब्रेक ब्रेकर की वजह से ब्रेक लगाया, जिसके बाद पीछे से आ रहे तीन अन्य ट्रकों ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से ट्रक की बॉडी काटकर चालक को सुरक्षित निकाला। जिसके बाद घायल चालक को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए और उन्हें किसी बड़े हादसे की आशंका हुई। सौभाग्यवश, कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन लोगों का कहना है कि यदि छोटी गाड़ी होती तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
गौरतलब है कि मझौलिया चौक पर बना स्पीड ब्रेकर पहले भी कई सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर बेहतर यातायात प्रबंधन और चेतावनी संकेतों की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर: मनोज कुमार