BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jun 2025 10:52:50 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने 23 जून 2025 को एक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अभियान में 7799 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे 59,04,320 रुपये का रिकॉर्ड जुर्माना वसूला गया है। यह सोनपुर मंडल द्वारा एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी जुर्माना राशि है। मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार के नेतृत्व, रणनीतिक योजना और गहन निगरानी ने इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है। इस कार्रवाई ने न केवल रेलवे के राजस्व में इजाफा किया है, बल्कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के बीच हड़कंप भी मचा दिया।
इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग के निरीक्षक, टिकट चेकिंग कर्मचारी, सहायक स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल ने समन्वित रूप से काम किया। मुजफ्फरपुर, बरौनी और सोनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सघन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान रेड टिकट चेकिंग और रेल मजिस्ट्रेट चेकिंग जैसी रणनीतियों का उपयोग किया गया, जिससे बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने में आसानी हुई। RPF ने टिकट चेकिंग टीमों को सुरक्षा और सहायता प्रदान की, साथ ही अनाधिकृत विक्रेताओं और प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
इस अभियान का असर अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) की बिक्री पर भी पड़ा है। 2025 में अब तक UTS टिकट बिक्री आय में 15% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों में सबसे अधिक है। यह वृद्धि यात्रियों में टिकट खरीदने की जागरूकता और सख्त चेकिंग के डर का परिणाम है। इससे पहले 1 अप्रैल से 25 जुलाई 2024 तक UTS ऐप के जरिए 8.9 लाख टिकट बुक किए गए थे, जिनसे 1.54 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
इसके अलावा RPF ने ऑपरेशन सनरक्षा के तहत स्टेशन पर अनाधिकृत गतिविधियों, जैसे अवैध वेंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नकेल कसी है। 2024 में RPF ने 2.59 लाख अनाधिकृत वेंडरों को हटाया और 3,597 पत्थरबाजी की घटनाओं पर कार्रवाई की, जिससे रेल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी। इस अभियान ने न केवल राजस्व बढ़ाया, बल्कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अनुशासन और सुरक्षा को भी मजबूत किया है।