BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Feb 2025 05:43:18 PM IST
विधायक पर गंभीर आरोप - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में भाजपा विधायक पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि विधायक कहते हैं कि काम नहीं करोगे तो उठावा लेंगे। बीजेपी विधायक पर नियम के खिलाफ काम करने का दबाव बनाने का आरोप डीईओ ने लगाया है।
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से जुड़ा हुआ है। जहां के बीजेपी के विधायक अशोक कुमार सिंह पर वहां के डीईओ यानि जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे सरकारी आवास पर बीजेपी विधायक अचानक आ धमके और नियम के खिलाफ काम करने की बात कहने लगे। जह मैंने मना किया तो उठवा लेने की धमकी देने लगे। DEO ने इस बात की सूचना शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से दी है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने पत्र में लिखा कि 19 फरवरी बुधवार को सुबह-सुबह पारू के बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ उनके सरकारी आवास पर पहुंच गये और नियम के विरुद्ध काम करने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने बीजेपी विधायक की बात नहीं मानी तो अशोक कुमार सिंह कहने लगे की तुमको उठवा लूंगा। वो गाली-गलौज भी करने लगे। कहने लगे कि देखते हैं तुम कैसे नहीं मेरा काम करते हो।
जिसके बाद डीईओ काफी डरे हुए हैं और विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। वही डीईओ के आरोप को खारिज करते हुए बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के कुछ युवकों ने स्कूलों में काम किया था। जिसका पेमेंट बकाया था। मैंने DM से इस संबंध में बात की थी। DEO अजय कुमार सिंह को फोन भी किया था लेकिन उन युवकों को पेमेंट नहीं किया गया। तब डीईओ से मिलकर कहा था कि मार्च क्लोजिंग होने वाला है इन लड़कों का पेमेंट क्लियर कर दीजिए।
लेकिन उन्होंने पेमेंट करने से इनकार कर दिया। बीजेपी विधायक ने बताया कि डीईओ के घर पर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे वो सरकारी काम करवाते हैं। इसके एवज में उनकों 20 से 40% तक कमीशन मिलता है। बीजेपी विधायक ने कहा कि अब वो इस मामले को लेकर विधानसभा अनुशासन समिति के समक्ष ले जाएंगे और डीईओ का खुलासा करेंगे।