Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Road Accident In Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल Rohit Sharma Statement: गिल के वनडे कप्तान बनने पर पहली बार बोले रोहित,गौतम गंभीर और अगरकर को लेकर भी किया खुलासा Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 09:12:48 PM IST
संतोष सुमन का बड़ा बयान - फ़ोटो google
MUZAFFARPUR: बिहार की राजनीति में सक्रिय 'हम' (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर) पार्टी ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया।
संतोष सुमन ने कहा कि 2025 हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है, और पार्टी को इतनी मजबूती से तैयार रहना चाहिए कि यदि परिस्थिति ऐसी बने कि 243 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ना पड़े, तो हम पार्टी बिना किसी संकोच के सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़े।
“हम पार्टी को मान्यता प्राप्त दल बनाना लक्ष्य”
अपने भाषण में सुमन ने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी लगातार मेहनत कर रही है, लेकिन राजनीतिक मान्यता प्राप्त दल बनने के लिए कम से कम 7 विधायकों की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब केवल जीतनराम मांझी के कंधों पर सब कुछ नहीं छोड़ा जा सकता। "एक अकेला जीतनराम मांझी कुछ नहीं कर सकते। हर कार्यकर्ता को अब जीतन राम मांझी बनना होगा, मैदान में उतरकर संघर्ष करना होगा।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन पार्टी की सामूहिक ताकत ही उस मंज़िल तक पहुंचा सकती है। जनता जिसे स्वीकार कर ले, उसे लोकतंत्र में कोई रोक नहीं सकता और हमें उसी जनआधार को मजबूत बनाना है।
कार्यकर्ताओं को दिया गया स्पष्ट संदेश
बैठक में मौजूद सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुमन ने प्रेरित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और जनता से जुड़ाव ही 2025 में जीत की कुंजी होगी। उन्होंने सभी जिलों और प्रखंड स्तर तक संगठन को सक्रिय करने और जनसंपर्क अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया।
हम पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में बुधवार को राज्य कार्यकारणी की बैठक में पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 हमारे लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है । हम लोगों की तैयारी इतनी होनी चाहिए की 2025 में अगर 243 विधानसभा सीट पर अकेले लड़ना पड़े तो अकेले लड़ जायेंगे ।
2025 हमारे लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। पार्टी इतनी मेहनत कर रही है लेकिन मान्यता प्राप्त होने में 7 विधायक की जरूरत होती है। हमलोग मान्यता प्राप्त करें और आए बढ़े। हर व्यक्ति की अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा हैं। एक अकेला जीतनराम मांझी यह नहीं कर सकते हैं। आपको जीतनराम मांझी बनना पड़ेगा, खूब मेहनत करना होगा। लोकतंत्र में जनता जिसके साथ है, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
राजनीतिक संकेत और आत्मनिर्भरता का संदेश
संतोष सुमन का यह बयान न केवल आगामी चुनाव की तैयारियों का संकेत है, बल्कि संभावित राजनीतिक आत्मनिर्भरता की दिशा में पार्टी की सोच को भी दर्शाता है। गठबंधन की राजनीति से इतर एक स्वतंत्र विकल्प के रूप में 'हम' पार्टी की रणनीति तैयार होती दिख रही है।