1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jan 2026 01:17:30 PM IST
- फ़ोटो
Bihar news : इंस्टाग्राम के माध्यम से शुरू हुआ प्रेम संबंध एक किशोरी के लिए बड़ी मुसीबत बन गया। बोचहां थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को राजस्थान ले जाने की कोशिश कर रहे दो युवकों को नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित अभिरक्षा में ले लिया है और दोनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए बोचहां थाना भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी की पहचान राजस्थान के डिडवाना निवासी युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। शुरू-शुरू में दोनों के बीच बातचीत सामान्य रही, लेकिन धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई और प्रेम संबंध बन गया। इसी दौरान युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर किशोरी को अपने पास बुलाने और राजस्थान ले जाने की योजना बनाई।
किशोरी के पिता ने पहले ही बोचहां थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी बेटी को युवक ने फंसाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और किशोरी की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक किशोरी को लेकर स्टेशन रोड पहुंचे ही थे कि इस बात की सूचना नगर थाना पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही नगर थाने की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर किशोरी समेत दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित अभिरक्षा में ले लिया और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बोचहां थाना भेज दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर बोचहां थाने की पुलिस भी नगर थाना पहुंची और किशोरी को अपने साथ लेकर गई। इसके बाद किशोरी का मेडिकल और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार विवरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि किशोरी का बयान न्यायालय में दर्ज कराकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। किशोरी के इंस्टाग्राम के चैट, युवक के साथ उसकी बातचीत और दोनों युवकों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून के अनुसार उचित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर अपरिपक्व किशोरियों को फंसाने वाले गिरोहों पर भी निगरानी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और किशोरियों को फंसाने के मामलों पर सवाल उठाए हैं। पुलिस की सतर्कता के कारण समय रहते किशोरी को सुरक्षित बचा लिया गया, वरना मामला और गंभीर हो सकता था।
इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत के बाद किशोरी को राजस्थान ले जाने की योजना बनाकर युवक फंसे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।