Unique Party Trend: बिना दूल्हा-दुल्हन के हो रही शादी! दिल्ली में सामने आया नया ट्रेंड, जानिए.. Life Style: गर्मियों में इसके पत्तों का सेवन क्यों है जरूरी? जानिए.. इसके 5 चमत्कारी फायदे Bihar Politics on caste census: जाति जनगणना पर क्रेडिट की मची होड़: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का हमला, बोले— तेजस्वी सिर्फ मौके की तलाश में रहते हैं! Samastipur Snake Catcher: नहीं रहे 'सांपों के मसीहा' जय सहनी, जिनकी जिंदगी बचाने को रहते थे हमेशा तत्पर, उन्हीं में से एक ने ले ली जान Parent-child relation: बच्चों को शर्मिंदा कर देती हैं पैरेंट्स की ये आदतें, जानिए क्यों बच्चे बनाने लगते हैं दूरियां Bihar Assembly Election 2025: जहानाबाद में बिछने लगी बिसात...NDA में किसके खाते में जाएगी सीट ? दर्जन भर हैं दावेदार..किनका टिकट होगा फाइनल,जानें... IPL2025: "हमें विनम्र बने रहने की जरुरत", अंकतालिका में टॉप पर जाने के बाद हार्दिक और सूर्या का बड़ा बयान, फैंस बोले "ये दोनों MI के पिलर हैं" Made in India: डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वॉर के बाद अमेरिका में 'मेड इन इंडिया' की गूंज! Gold theft jewellery shop: थानेदार बनकर आया, लाखों के गहने ले उड़ा, CCTV फुटेज देख दंग रह गया दुकानदार! Bihar Politics: "नीतीश को साइडलाइन करने की हिम्मत किसी में नहीं": मनोज तिवारी.. चिराग के भविष्य और पवन सिंह के BJP में आने पर भी बोले
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Feb 2025 08:57:07 AM IST
old bridge fell - फ़ोटो Bihar Politics
Bihar Politics : बिहार में बहार है - नीतीशे कुमार हैं या NDA की सरकार है। यह चुनावी दावे आप लोगों ने कई बार सुने होंगे। यदि आपने नहीं सुने तो इस साल आपके कानों तक यह आवाज जरूर जाएगी। लेकिन इस मजबूत सरकार ने पुल - पुलिए मजबूत नहीं हो पा रहे हैं। राज्य में सही से चार से पांच महीने नहीं गुजरते की कहीं न कहीं पुल - पुलियों के ध्वस्त होने की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। अब एक ताजा मामला उस जगह से सामने आया है।जहां कल बीजेपी का धन्यवाद यात्रा होनी है।
दरअसल, गरहां- हथौड़ी- अमनौर- औराई सड़क में अमनौर खाखर टोला के समीप करीब 100 साल पुराना पुल धराशायी हो गया। गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। जबकि करीब डेढ़ वर्ष पहले गरहां-हथौड़ी-अमनौर सड़क की मरम्मत हुई थी। यह सड़क आरईओ की है। इसके मरम्मत को लेकर काफी पापड़ भी बेलने पड़े थे। ऐसा ग्रामीणों का दावा है। इसके बाद अबम यह धराशायी हो गया है।
वहीं, यह पुल गिरने से औराई से गरहां होकर शहर जाने में ग्रामीणों को दिक्कत होगी। औराई प्रखंड की अतरार, अमनौर, महेश्वारा, कटरा की बेरई दक्षिणी पंचायत की लगभग डेढ़ लाख से ऊपर की आबादी प्रभावित होगी। अब औराई के भादो होकर लगभग 7 किलोमीटर अधिक दूरी तय पैदल जाना-आना करना पड़ेगा।
युवा सेना के दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व जब हथौड़ी से अतरार सड़क की मरम्मत कराई जा रहा थी, उसी वक्त लापरवाही बरती गई। इस पुल की फिटनेस जांच नहीं की गई। आखिर अभियंता ने पुल की स्थिति को क्यों नजरअंदाज कर दिया। विगत लोकसभा चुनाव के समय भी पुल के पास एक ट्रक गिर गया था। इस सड़क से दिन-रात छोटी- बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता था। अभी हाल में अतरार घाट पर करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कराने की बात सरकार कह रही है, जिसकी कनेक्टिविटी उक्त सड़क से होगी। फिलहाल, औराई से अतरार घाट होकर चचरी के सहारे ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय आना-जाना करते हैं।
कार्यपालक अभियंता ने कहा-पुल गिरा नहीं, बल्कि बैठ गया है
वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग डिवीजन टू के कार्यपालक अभियंता रामबाबू दूबे ने बताया कि वह शाम में माैके पर गए थे। पुल गिरा नहीं है, बल्कि बैठ गया है। 100 साल पुराना ईंट का स्ट्रक्चर है। डायवर्सन बनवाया जा रहा है। दूसरी और ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि उन्हें इस मामले की सूचना अबतक डिवीजन से नहीं मिली है।
भाजपा की धन्यवाद यात्रा से एक दिन पहले हादसा
वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री रामसूरत कुमार सरकार से औराई के लिए प्रस्तावित पुल व सड़कों को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसको लेकर रविवार को बेनीपुर स्मारक से उक्त क्षतिग्रस्त पुल से करीब 2 किलोमीटर पूर्व तक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल धन्यवाद यात्रा करने वाले हैं। लेकिन, भाजपा की धन्यवाद यात्रा के एक दिन पहले ही पुल भराभरा कर गिर गया।