मुजफ्फरपुर में बेटे की मौत के 9 घंटे बाद मां की गई जान: बेटे की फोटो देखते ही तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर के अंडीगोला इलाके में दर्दनाक घटना हुई, जहां बेटे की मौत के 9 घंटे बाद मां ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से बेटे की मौत के बाद परिवार अंतिम संस्कार से लौटा था। बेटे की तस्वीर देखते ही मां जमीन पर गिर पड़ी और उनकी भी मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 10:44:19 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां बेटे की मौत के 9 घंटे बाद मां ने भी दम तोड़ दिया। सुबह में बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी और शाम में मां भी चल बसी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


बताया जाता है कि अंडीगोला इलाके में बेटे की मौत के करीब 9 घंटे बाद उसकी मां ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। 54 वर्षीय अनिल कुमार की बुधवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। परिवार ने अनिल का अंतिम संस्कार सिकंदरपुर मुक्तिधाम में किया और शाम को घर लौटकर उनकी तस्वीर रखी।


 परिजनों ने जब तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाया तो पास ही कुर्सी पर बैठी 78 वर्षीय विमला देवी अपने बेटे की तस्वीर को निहारती रहीं और कुछ ही देर बाद अचानक वह कुर्सी से गिर पड़ीं। जब परिजन उसे उठाने के लिए दौड़ तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। विमला देवी के पति कन्हैया ला काफी सदमें में है। उन्होंने एक ही दिन बेटे और पत्नी को खो दिया है।


 उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोते हुए वो कहते हैं कि मैं कितना अभागा हूं कि एक ही दिन में मेरा बेटा और पत्नी दोनों मुझे छोड़कर चले गए। भगवान ने मेरा सब कुछ छीन लिया। मैंने भगवान का क्या बिगाड़ा था, जो इतनी बड़ी घटना आज मेरे घर में हो गयी। बता दें कि कन्हैया लाल मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित गल्ला कारोबारी हैं। अब परिवार में वे, उनका बड़ा बेटा और उसका परिवार ही बचे हैं।