1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 May 2025 10:14:25 PM IST
घटना से लोगों में खासा आक्रोश - फ़ोटो google
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में दलित समाज की नाबालिग बच्ची के साथ बीते सोमवार को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इससे भी मन नहीं भरा तो बदमाश ने धारदार हथियार से गला और सीने पर हमला किया और लड़की को जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है। वही घटना के 2 दिन बाद यह मामला तुल पकड़ लिया है। आरोपी को जल्द सजा दिलाने के की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोश मार्च निकला ।
आक्रोश मार्च जगन्नाथपुर चौक से लेकर कुढ़नी थाना तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष सहित बच्चों लोग शामिल हुए। वही आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने आरोपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसे फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रतिनिधि मंडल पीड़ित बच्ची से मिलकर हाल-चाल जाना और प्रशासन से आरोपी पर स्पीड ट्रायल कर सजा दिलाने की मांग की ।
बता दें कि घटना जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव का है । जहां पर सोमवार की शाम की है कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़का ने 11 साल के नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर बगल के खेत में ले जाकर दुष्कर्म कर धारदार हथियार से शरीर के गला और सीना पर गंभीर वार कर दिया है। गंभीर रूप से घायल लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वो जिंदगी मौत के बीच अस्पताल में जुझ रही है ।
इस मामले में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आगे की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है । मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने कहा कि हमारे समाज की बच्ची के साथ निर्मम घटना हुई है जो कि समाज में शर्मसार करने वाली घटना है । प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तार आरोपी को फांसी की सजा दिलाने का काम करें नहीं तो हम लोग जिला में धरना प्रदर्शन करेंगे ।