BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 06 Jun 2025 09:13:34 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो google
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साहू पोखर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चकवासु मोहल्ला, कच्ची सराय रोड निवासी प्रकाश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की डूबने से मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
परिजनों ने बताया कि गौरव रात करीब 12 बजे अपने एक मित्र के साथ घर से निकला था। कुछ ही देर बाद मित्र ने फोन कर बताया कि गौरव साहू पोखर में डूब गया है। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरव को डूबते देखा गया था लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंच पाई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, साहू पोखर में इस प्रकार की घटनाएं आम हो चुकी हैं। विगत 10 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है जब कोई युवक डूबकर जान गंवा बैठा। इससे पहले भी एक किशोर की डूबने से मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।
लोगों ने सवाल उठाया है कि साहू पोखर के आसपास सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं हैं? न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही किसी प्रकार की बैरिकेडिंग की गई है। कुछ स्थानीय निवासियों ने इस घटना को संदिग्ध बताया है और गौरव की मौत की जांच के लिए प्रशासन से सीबीआई या SIT जांच की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गौरव के मित्र से भी पूछताछ की जा रही है। नगर थाना प्रभारी ने बताया, "मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना प्रतीत हो रही है लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय समाजसेवियों और पार्षदों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से मांग की है कि साहू पोखर को सुरक्षित बनाने के लिए फौरन कदम उठाए जाएं। इसके लिए चारदीवारी, चेतावनी बोर्ड, CCTV और गार्ड की तैनाती जैसे उपायों की आवश्यकता बताई गई है।