ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

New Railway Station: बिहार में यहां नए रेलवे स्टेशन का निर्माण, 12 KM लंबी रेल लाइन को भी हरी झंडी

New Railway Station: बिहार में इस जगह नए रेलवे स्टेशन और 12 KM रेल लाईन को मिली मंजूरी। NH से कनेक्ट स्टेशन से व्यापार को मिलेगा बढ़ावा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 May 2025 08:31:33 AM IST

New Railway Station

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

New Railway Station: बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। रेलवे बोर्ड ने तुर्की-सिलौत के बीच 12 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन और काजीइंडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) से सटे न्यू मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण को हरी झंडी दे दी है।


इस परियोजना का सर्वे शुरू हो चुका है, और तीन एजेंसियों को तेजी से काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नई रेल लाइन और स्टेशन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ियों की भीड़ को कम करेगा, साथ ही व्यापार और यातायात को गति देगा।


आठ साल पहले सोनपुर रेल मंडल ने इस प्रस्ताव को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के जरिए रेलवे बोर्ड को भेजा था। अब मंजूरी मिलने के बाद तुर्की से सिलौत तक रेल लाइन का रास्ता तुर्की स्टेशन से माधोपुर गाँव, दिघरा, और काजीइंडा होते हुए तय होगा।


इस रास्ते पर NH से सटा न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे मालगाड़ियों का सामान ट्रकों और अन्य वाहनों के जरिए समस्तीपुर या अन्य स्थानों तक आसानी से पहुँच सकेगा। यह कनेक्टिविटी व्यापारियों के लिए समय और लागत की बचत करेगी, क्योंकि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रोजाना 80 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के चलते मालगाड़ियाँ घंटों खड़ी रहती हैं, जिससे सामान देरी से पहुँचता है और कभी-कभी खराब भी हो जाता है।


हालांकि, सर्वे के दौरान एक चुनौती सामने आई है। प्रस्तावित रेल लाइन के सीधे रास्ते में 132 केवी के हाईटेंशन तार बाधा बन रहे हैं। रेलवे अधिकारी बिजली विभाग से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अगर तार हटाने की लागत अधिक हुई, तो रेल लाइन का रास्ता घुमाया जा सकता है, लेकिन बिजली विभाग के सहयोग से सीधी लाइन बनाने की कोशिश होगी। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, और सर्वे की रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।


यह परियोजना बिहार के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन के NH से जुड़ने से माल ढुलाई में सुगमता आएगी, जिससे व्यापारियों को लाभ होगा। साथ ही, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों की भीड़ कम होने से यात्रियों के लिए भी परिचालन बेहतर होगा।