ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

बिहार में औद्योगिक विकास को नई गति: मुजफ्फरपुर टेक्सटाइल पार्क में हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स का उद्घाटन

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुजफ्फरपुर के टेक्सटाइल पार्क में प्रीमियम बैग निर्माण इकाई का उद्घाटन किया, जिससे 8,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Jun 2025 10:26:24 PM IST

bihar

मेक इन बिहार मॉडल - फ़ोटो google

MUZAFFARPUR: बिहार के औद्योगिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर स्थित टेक्सटाइल पार्क में हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (प्रायोरिटी बैग्स) की अत्याधुनिक फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह इकाई 48,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और यहां हर वर्ष 8.4 लाख प्रीमियम क्वालिटी के शाकाहारी (वीगन) चमड़े से बने बैग तैयार किए जाएंगे।


इस नई यूनिट के शुरू होने से हाई स्पिरिट ग्रुप की बिहार में कुल उत्पादन क्षमता अब चार इकाइयों में मिलाकर 18 लाख बैग प्रतिवर्ष तक पहुँच गई है। यह न केवल उत्पादन के पैमाने को बढ़ाता है, बल्कि राज्य के आर्थिक ढांचे और रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।


रोजगार के नए द्वार खुलेंगे

इस फैक्ट्री में 3,500 से अधिक अत्याधुनिक सिलाई मशीनें लगाई गई हैं, जो स्थानीय युवाओं और कारीगरों को रोज़गार के अवसर प्रदान करेंगी। कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा, जिससे न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि आसपास के जिलों के बेरोजगार युवाओं को भी लाभ मिलेगा।


मेक इन बिहार मॉडल

इस अवसर पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह फैक्ट्री बिहार की औद्योगिक क्षमता और निवेशकों के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। हम राज्य को ‘मेक इन बिहार’ का मॉडल बनाना चाहते हैं, और ऐसे उद्योगों से हमें आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती मिलेगी।" उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक नीतियों को लगातार निवेश-अनुकूल बना रही है, जिससे बिहार निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन सके। 


हरित उत्पादन और गुणवत्ता पर जोर

प्रायोरिटी बैग्स यूनिट में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल पूरी तरह से शाकाहारी और पर्यावरण के अनुकूल होगा। इससे यह फैक्ट्री न केवल पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रीमियम प्रोडक्ट भी तैयार करेगी।