Police Encounter: मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 2 कुख्यातों को लगी गोली

Police Encounter: मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में नीरज ठाकुर और सूरज कुमार घायल, SKMCH में किए गए भर्ती। दोनों पर 30 से ज्यादा केस थे दर्ज।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 26 Jun 2025 08:29:57 AM IST

Police Encounter

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Police Encounter: मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में 26 जून को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो कुख्यात अपराधी नीरज ठाकुर और सूरज कुमार घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ हत्या, लूट और अन्य संगीन अपराधों सहित 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।


यह घटना उस समय हुई, जब पारू पुलिस को सूचना मिली कि नीरज ठाकुर और सूरज कुमार इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की। पुलिस को देखते ही दोनों अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी और फिर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।


मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल, कारतूस और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। पारू थाना प्रभारी ने बताया कि नीरज और सूरज लंबे समय से फरार थे और कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में वांछित थे। पुलिस अब उनके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे कौन सी वारदात की योजना बना रहे थे।