तेजस्वी यादव को जीविका का ज्ञान नहीं, केंद्रीय मंत्री ने बोला जोरदार हमला, कहा..लोगों को गुमराह करने में लगे हैं RJD नेता

केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला। कहा कि तेजस्वी को जीविका योजनाओं का ज्ञान नहीं, वे चुनाव में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। नीतीश सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Oct 2025 05:01:33 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव वोटरों को गुमराह करने में लगे हुए हैं, लेकिन इसमें उनको कोई सफलता नहीं मिलने जा रही है। वो चुनाव में जिसे अपना मास्टर स्ट्रोक समझ रहे वह जनता को गुमराह करने वाला है। दरअसल तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों को सरकारी नौकरी जिसकी सैलरी 30 हजार होने की बात कही थी। इसे लेकर केंद्रीय जल शक्ति विभाग के मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मुजफ्फरपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजभूषण चौधरी निषाद ने यह बातें कही।


तेजस्वी यादव की इस घोषणा को लेकर बीजेपी के नेताओं में खलबली मची हुई है। मुजफ्फरपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने आज जीविका दिदियों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। यह अपने आप में तेजस्वी के अन्दर में चल रही घबराहट का संकेत है।  यह घबराहट ही है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल जीविका दीदियों और अन्य योजनाओं को लेकर बयानबाजी कर क्रेडिट लेने का काम कर रहे हैं। 


वह इस तरह की घोषणा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए रोजगार से लेकर कई अन्य योजनाओं में लाभ देने की बात कह रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि  नेता विरोधी दल को कुछ भी पता नहीं है बिहार में कौन कौन योजना और कैसी योजना चल रही है। पहले सबकी अच्छी तरह से जानकारी तो जुटा ले फिर बात करे। ऋण माफी की मांग को लेकर केंदीय मंत्री ने कहा जिस तरीके से बात कर रहे हैं यह क्रेडिट किलर का काम करेगा।


केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरपुर सांसद राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा है कि देश के सामने राजद की सरकार ने जो तस्वीर रखी थी वह फिर से लाना चाहते हैं। बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के द्वारा किए गए हुए कार्य का लाभ लिया है और आज पूरे बिहार में न सिर्फ लाखों युवाओं को रोजगार मिली है बल्कि बिहार की लाखों जीविका दीदियों ने आत्मनिर्भर बन कर बिहार को एक बार फिर विकसित राज्य बनाने की दिशा में सरकारी के संकल्प को पूरा कर दिया है।