मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के एसडीएम अमित कुमार को व्हाट्सएप पर जान से मारने की मिली धमकी। आरोपी पूर्व जदयू नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 16 Aug 2025 08:49:43 PM IST

Bihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एसडीएम को धमकी दी गयी। धमकी देने वाला जनता दल यूनाइटेड का पूर्व नेता बताया जाता है। लेकिन जेडीयू ने इस बात से इनकार किया है कि उक्त व्यक्ति से पार्टी का कोई संबंध नहीं है। 


मामला मुजफ्फरपुर में पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अमित कुमार से जुड़ा हुआ है। जहां एक पूर्व जदयू नेता ने व्हाट्सअप पर जान से मारने की धमकी दी है। SDM ने तुरंत सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पताही से गिरफ्तार कर लिया।


सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जदयू नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी का अब पार्टी से कोई संबंध नहीं है। इस घटना से प्रशासनिक अमले और राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस धमकी के पीछे की वजह की जांच कर रही है।