मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 06 Jun 2025 07:35:09 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी का विस्तार किया जाएगा, जिससे यह 4000 सिपाहियों के प्रशिक्षण का सबसे बड़ा केंद्र बन सकेगा। वर्तमान में अकादमी दारोगा और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रशिक्षण देती है, लेकिन अब सिपाहियों के लिए भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और गृह विभाग ने 12 करोड़ 6 लाख 36 हजार रुपये की अनुमानित लागत को प्रशासनिक स्वीकृति दी है। तत्काल 5 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की गई है।
विस्तार के तहत अकादमी में आधारभूत संरचना का विकास होगा, जिसमें परेड ग्राउंड, स्टाफ क्वार्टर, एकेडमिक बिल्डिंग, और सेकेंडरी एंट्रेंस गेट का निर्माण शामिल है। हाल के वर्षों में बिहार पुलिस में 10 से 12 हजार सिपाहियों की भर्ती शुरू हुई है, जिसके कारण प्रशिक्षण केंद्रों की आवश्यकता बढ़ी है। राजगीर पुलिस अकादमी, जो 133 एकड़ में फैली है और 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटित की गई थी, पहले से ही पूर्वी भारत का सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मानी जाती है। इसे 2020-21 में केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।
इस परियोजना से बिहार पुलिस की प्रशिक्षण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। नई सुविधाएं सिपाहियों को आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगी, जिसमें परेड, ड्रिल, और अन्य पुलिसिंग कौशल शामिल होंगे। अकादमी का मौजूदा ढांचा 200 डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 2000 अन्य रैंकों को प्रशिक्षण देने की क्षमता रखता है, और अब सिपाही प्रशिक्षण के लिए यह और सशक्त होगी।
दूसरी ओर, पटना के गर्दनीबाग में बिहार मानवाधिकार आयोग का नया चार मंजिला कार्यालय भवन बनाया जाएगा। गृह विभाग ने इसके लिए 22 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत को मंजूरी दी है। वर्तमान में आयोग का कार्यालय सूचना भवन परिसर में संचालित हो रहा है। नया भवन बनने से आयोग को स्वतंत्र और आधुनिक कार्यालय स्थान मिलेगा, जिससे मानवाधिकार संबंधी कार्यों में दक्षता बढ़ेगी।