बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Oct 2025 09:45:21 AM IST
- फ़ोटो
Diwali Firecrackers : नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में दीपावली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब हिलसा बाजार स्थित एक कबाड़ी की दुकान अचानक आग की लपटों में घिर गई। देर रात हुई इस घटना ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पूरा कबाड़ी का अड्डा जलकर राख हो गया। चारों ओर धुएं का गुबार और लपटों का भयावह नजारा देखकर लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह आग दीपावली के मौके पर छोड़े गए पटाखों की चिंगारी से भड़की। आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही देर बाद कबाड़ी की दुकान से पटाखों जैसी तेज धमाके की आवाजें सुनाई देने लगीं। धमाकों की आवाज सुनकर इलाके के लोग घरों से बाहर निकल आए। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें दूर-दूर तक देखा जा सकता था। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने में मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुका था। कबाड़ी की दुकान में पुराने फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्लास्टिक और धातु से जुड़ा सामान रखा हुआ था, जो आग पकड़ते ही तेजी से धधक उठा। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास की दुकानों तक पहुंचने का खतरा बन गया था, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
दुकान मालिक के मुताबिक, आग में लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। वह दीपावली के बाद दुकान बंद कर घर जा चुके थे, तभी अचानक उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। जब तक वे मौके पर पहुंचे, पूरा कारोबार जल चुका था। आग की विभीषिका देखकर वह और अन्य व्यापारी हतप्रभ रह गए। घटना के बाद बाजार के अन्य दुकानदारों में भी दहशत फैल गई।
हिलसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह घटना पटाखों की चिंगारी से हुई प्रतीत हो रही है, लेकिन अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या दुकान में कोई ज्वलनशील पदार्थ असुरक्षित तरीके से रखा गया था, जिससे आग तेजी से फैली।
स्थानीय प्रशासन ने आगजनी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने आसपास के इलाकों में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, बिजली विभाग की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया ताकि किसी तरह का शॉर्ट सर्किट या वायरिंग से जुड़ा कारण सामने आए तो उसे दूर किया जा सके।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दीपावली के दौरान बाजार में कई जगह पटाखे फोड़े जा रहे थे। ऐसे में चिंगारी उड़कर कबाड़ी की दुकान तक पहुंची और वहां रखे पुराने कपड़ों, प्लास्टिक और लकड़ी के सामान ने आग को और फैलने का मौका दे दिया। हालांकि, गनीमत रही कि आग ने किसी की जान नहीं ली।
हिलसा में हुई इस आग की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा और सावधानी के मुद्दे को उजागर कर दिया है। दीपावली जैसे त्योहारों पर जहां खुशियां मनाने की परंपरा है, वहीं थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का रूप ले सकती है। प्रशासन अब इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रहा है और दुकानदारों से अपील की है कि वे ऐसे अवसरों पर सुरक्षा मानकों का पालन करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
दीपावली की रात पटाखों की चिंगारी से लगी यह आग हिलसा बाजार में तबाही का कारण बन गई। कबाड़ी की दुकान जलने से एक ओर जहां व्यापारी को भारी नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर बाजार में भय और चिंता का माहौल भी कायम हो गया है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं कि यह हादसा वास्तव में कैसे हुआ और क्या इससे भविष्य में सबक लेकर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाएगा।