मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Jun 2025 08:36:39 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नालंदा जिला शिक्षा कार्यालय से जुड़ा है, जहां विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) अनिल कुमार को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके साथ अस्थावां प्रखंड के तरवन्नी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार और एक अन्य शिक्षक संजय भारती को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन सभी पर आरोप है कि हिलसा (नालंदा) स्थित महंथ विद्यानंद कॉलेज की प्रबंध समिति के गठन के एवज में घूस की मांग की गई थी। निगरानी टीम ने सभी को हिलसा बाजार स्थित रामबाबू हाई स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। महंथ विद्यानंद कॉलेज के प्रबंध समिति सदस्य एवं रोकड़पाल नरेंद्र कुमार ने SVU में शिकायत दर्ज कराई थी कि डीपीओ अनिल कुमार, कॉलेज के पुराने सदस्यों को नई कमेटी में शामिल करने के लिए ₹20,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत की पुष्टि के लिए SVU ने गोपनीय सत्यापन किया, जिसमें आरोप सही पाए गए। सत्यापन के दौरान डीपीओ ने स्पष्ट कहा कि “जब तक 20 हजार रुपये नहीं देंगे, नई कमेटी नहीं बनेगी।”
डीएसपी एके झा के नेतृत्व में निगरानी दल ने जाल बिछाया। सोमवार को कॉलेज में समिति गठित होनी थी, उसी समय SVU की टीम कॉलेज के आसपास पहले से निगरानी कर रही थी। जैसे ही डीपीओ ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने तत्काल हिलसा बाजार में छापा मारकर उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के वक्त डीपीओ और शिक्षक भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन टीम ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया।
इस पूरी कार्रवाई में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम में डीएसपी राजकुमार सिंह डीएसपी अशोक झा, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार झा, सब-इंस्पेक्टर त्रिपुरारी प्रसाद, सोनू कुमार, रंजीत कुमार अधिकारी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों को कागजी कार्रवाई के बाद पटना स्थित निगरानी मुख्यालय ले जाया गया।
अब सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। संभावना है कि इस मामले से जुड़े अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का यह ताजा मामला उस समय सामने आया है जब सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दे रही है। यह मामला यह दर्शाता है कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में घूसखोरी किस स्तर तक फैली हुई है, और निगरानी तंत्र कितना सक्रिय है।