1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 03 Oct 2025 09:55:14 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के हथियाखाड़ के पास शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन से पहले बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन की तैयारी के दौरान स्नान करने गए तीन नाबालिग बच्चे पंचाने नदी की तेज धार में बहकर डूब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा समिति के सदस्य आरती में व्यस्त थे, तभी कुछ बच्चे नदी में नहाने चले गए। इस दौरान चार बच्चे तेज बहाव में बहने लगे, जिनमें से एक किसी तरह तैरकर बाहर आ गया, लेकिन तीन अन्य गहरे पानी में डूब गए।
डूबे बच्चों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ला निवासी मंदीप, सागर और मोहित के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए कोसुक में निर्धारित स्थल बनाया गया था, लेकिन झींगनगर पूजा समिति ने हथियाखाड़ के पास ही विसर्जन करने का निर्णय लिया। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल पर अब भी अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना हुआ है।