1st Bihar Published by: SONU Updated Sat, 17 May 2025 12:34:29 PM IST
शहादत को सलाम - फ़ोटो reporter
Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के जवान मनीष कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर शाम पटना पहुंचा था। पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद शनिवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास नवादा पहुंचा, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के दौराननवादा के कोआकोल के रहने वाले आर्मी जवान मनीष कुमार ने भी पिछले दिनों देश के लिए अपनी जान गवां दी थी।इनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगी थी। शहीद मनीष आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के पोस्ट पर कार्यरत थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच उसकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगा दी गई थी, जहां पाकिस्तान क तरफ से की गई गोलीबारी में वह शहीद हो गए थे।
शुक्रवार को शहीद मनीष का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास नवादा के लिए रवाना कर दिया गया था। शनिवार को जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। शहीद मनीष कुमार अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गुंज उठा।