1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 02 Feb 2025 12:21:06 PM IST
दारोगा और महिला कांस्टेबल ने रचाई शादी - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के पुलिस महकमें में पुलिस अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों की प्रेमलीला कोई नई बात नहीं है। अक्सर राज्य के अलग-अलग जिलों से पुलिसकर्मियों की प्रेम कहानी सामने आती रही है। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां दो पुलिसकर्मियों के बीच ऐसा प्यार हुआ कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, नवादा में दो पुलिसकर्मियों की शादी का एक मामला सामने आया है। नवादा शहर के शोभनाथ मंदिर में एक पुरुष और महिला पुलिसकर्मी ने आपस में प्रेम विवाह किया है। इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में दोनों मंदिर में शादी रचाते नजर आ रहे हैं। शादी के दौरान सब कुछ ठीक था, लेकिन जब लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो दारोगा जी को यह नागवार गुजरा। इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। मंदिर के रसीद में दारोगा का नाम सचिन कुमार और महिला कांस्टेबल का नाम सुमन कुमारी दर्ज है।
दोनों पुलिसकर्मी नवादा और मुंगेर जिले में पदस्थापित हैं। यह मामला नवादा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि इसमें उनके दो जवान शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।