ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News : ट्रक और बस की भीषण टक्कर से थर्राया इलाका, एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना

Bihar News : यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में इसकी आवाज गूंज उठी, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 15 Mar 2025 10:31:26 AM IST

Bihar News

Road Accident Bettiah - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News : बिहार के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग पर धोबनी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा लौरिया-रामनगर स्टेट हाइवे पर हुआ, इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचाकर रख दिया है।


जानकारी के मुताबिक, लौरिया से रामनगर की ओर जा रही एक ट्रक और दूसरी तरफ से रामनगर से लौरिया आ रही पीयूष ट्रैवल्स की बस धोबनी गांव के पास आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में बस चालक मोहम्मद आलम सहित 12 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए।


हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को फौरन लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है, और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।


बताते चलें कि लौरिया थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार या सड़क पर विजिबिलिटी कम होना इस दुर्घटना का कारण हो सकता है। पुलिस ने ट्रक और बस को कब्जे में लेकर मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का जिम्मेदार कौन सा वाहन चालक था।


यह हादसा लौरिया-रामनगर मार्ग पर हुई ताजा दुर्घटना है, जिसने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, और हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं और उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।