ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News: सड़क हादसे में घायल बेटे को देखने जा रहे माता-पिता को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की मौत

Bihar News: इस हादसे ने एक परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. पहले तो बेटे को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे देखने जा रहे माता-पिता को भी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. पिता की हुई मौत.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 07:26:10 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के बेतिया से एक अत्यंत ही दुखद घटना सामने आ रही है। बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर उसे देखने जा रहे माता-पिता भी एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई है, वहीं, माता की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल पुत्र एवं मां दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।


यह घटना सोमवार की देर शाम लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर व्यासपुर चौक एवं बसवरिया के बीच की है. जहां, बाइक चालक को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान धोबनी पंचायत के लिपनी वार्ड-13 निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र श्रीकिसुन राम के रूप में हुई है। जिसके बाद अपने पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर उसे देखने आ रहे माता-पिता को भी एक अन्य ट्रैक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन दोनों को ट्रैक्टर लगभग सौ मीटर तक घसीटता रहा। हल्ला मचाने पर ईट लदे ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान पिता लक्ष्मण राम की मौत हो गई, जबकि माता प्रेम शीला देवी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बेतिया के निजी अस्पताल में चल रहा है।


घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ईट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना में लक्ष्मण राम की मौत हो गई है और दो लोग इलाजरत हैं। ट्रैक्टर टाली को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। माता प्रेम शीला देवी एवं पुत्र श्रीकिसुन राम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


मृतक लक्ष्मण राम का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया है। मंगलवार के दिन मृतक लक्ष्मण राम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक लक्ष्मण राम के चार पुत्र हैं और लक्ष्मण मजदूरी करके अपनी जीविका चलाता था। इस घटना के बारे में जिस किसी को भी पता चला वह खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाया, कैसे सड़क पर आजकल खुलेआम मौत घूम रही है यह बात काफी चिंताजनक है. समय आ गया है कि ऐसे बेलगाम ड्राइवरों पर रोक लगाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट