Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 07:26:10 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के बेतिया से एक अत्यंत ही दुखद घटना सामने आ रही है। बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर उसे देखने जा रहे माता-पिता भी एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई है, वहीं, माता की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल पुत्र एवं मां दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह घटना सोमवार की देर शाम लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर व्यासपुर चौक एवं बसवरिया के बीच की है. जहां, बाइक चालक को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान धोबनी पंचायत के लिपनी वार्ड-13 निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र श्रीकिसुन राम के रूप में हुई है। जिसके बाद अपने पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर उसे देखने आ रहे माता-पिता को भी एक अन्य ट्रैक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन दोनों को ट्रैक्टर लगभग सौ मीटर तक घसीटता रहा। हल्ला मचाने पर ईट लदे ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान पिता लक्ष्मण राम की मौत हो गई, जबकि माता प्रेम शीला देवी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बेतिया के निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ईट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना में लक्ष्मण राम की मौत हो गई है और दो लोग इलाजरत हैं। ट्रैक्टर टाली को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। माता प्रेम शीला देवी एवं पुत्र श्रीकिसुन राम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मृतक लक्ष्मण राम का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया है। मंगलवार के दिन मृतक लक्ष्मण राम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक लक्ष्मण राम के चार पुत्र हैं और लक्ष्मण मजदूरी करके अपनी जीविका चलाता था। इस घटना के बारे में जिस किसी को भी पता चला वह खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाया, कैसे सड़क पर आजकल खुलेआम मौत घूम रही है यह बात काफी चिंताजनक है. समय आ गया है कि ऐसे बेलगाम ड्राइवरों पर रोक लगाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट