Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 May 2025 05:48:17 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेत्तिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 77 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 35 वारंटी और 9 अभियुक्त उत्पाद अधिनियम के तहत शामिल हैं।
यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि अजमानतीय 26 वारंटों का निष्पादन किया गया है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों में से 68 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को किया गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 50.72 लीटर अवैध शराब और एक बाइक जब्त की है। उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों से शराब तस्करी से जुड़े और भी सुराग मिलने की उम्मीद है।
अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं अधूरे दस्तावेज वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,61,000 का जुर्माना वसूला गया। इस बीच, नौतन थाना पुलिस ने एक वर्ष पुराने एक विवाहिता हत्या कांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी दक्षिण तेल्हुआ गांव के निवासी मदन सहनी और विश्वनाथ सहनी हैं।
इन पर एक वर्ष पूर्व एक विवाहिता की हत्या में संलिप्त होने का आरोप है, जिसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अलग-अलग मामलों में वांछित (wanted) थे। इसका मतलब है कि ये आरोपी पहले से दर्ज मामलों में फरार थे या पुलिस को इनकी तलाश थी। इनमें से 35 लोग वॉरंट के तहत पकड़े गए हैं। वॉरंट का मतलब है कि अदालत ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन वे गिरफ्तारी से बच रहे थे।
वहीं, इन 9 लोगों को उत्पाद अधिनियम (Excise Act) के तहत पकड़ा गया है। यह कानून अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री या परिवहन पर रोक लगाता है। यानी इन पर शराब से जुड़ा अवैध धंधा करने का आरोप है।पुलिस ने 50 लीटर से ज़्यादा अवैध देशी या विदेशी शराब पकड़ी है, जो कि बिना लाइसेंस के बेची या बनाई जा रही थी।
इसके अलावा शराब या अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की गई है। ऐसे मामलों में वाहन ज़ब्त कर लिया जाता है ताकि सबूत के रूप में इस्तेमाल हो सके। वाहन जांच (vehicle checking) के दौरान, जिन वाहनों के पास पूरे कागजात नहीं थे या यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनसे कुल ₹1,61,000 जुर्माना वसूला गया। यह ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन को दर्शाता है।
पुलिस की इन कार्रवाईयों से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है और आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे अभियान और भी तेज़ी से चलाए जाएंगे, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके।