ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar Transport News: गजब..बिहार में गाड़ियों का फिटनेस जांच MVI नहीं दलाल करते हैं, मोटरयान निरीक्षक का सरकारी मोबाइल माफिया के पास कैसे पहुंचा?

Bihar Transport News: बेतिया में बड़े खेल का खुलासा हुआ है। DM की छापेमारी में जिले के MVI का बड़ा खेल उजागर हुआ है। MVI का सरकारी मोबाइल भी दलाल के पास से बरामद किया गया है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 30 Jan 2025 08:58:15 PM IST

Bihar Transport News

- फ़ोटो Self

Bihar Transport News: बिहार के मोटर यान निरीक्षक (MVI) खुद नहीं बल्कि अपने खास दलालों से गाड़ियों की फिटनेस जांच कराते हैं। हद तो तब हो जाती है जब MVI अपना सरकारी मोबाइल भी उन दलालों के हवाले कर देता है। बेतिया में परिवहन में भ्रष्टाचार के ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ है।

बेतिया के आईटीआई के मैदान में वाहनों के फिटनेस जांच के दौरान गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय  ने छापेमारी की. रेड में मोटरयान निरीक्षक के बेहद खास दो दलाल राजू कुमार सिंह और राजीव कुमार मिश्र को पकड़ा गया है।. इनके पास से एमवीआई अनूप कुमार सिंह का सरकारी मोबाइल सहित चार अन्य मोबाइल फोन और वाहनों के फिटनेस जांच से संबंधित भारी संख्या में कागजात बरामद की गई है। मौके से एक बोलेरो व एक बाइक जब्त भी जब्त किया गया है.

 अचानक पहुंचे डीएम दिनेश कुमार राय

बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय के निर्देश पर पकड़ गये राजू कुमार सिंह और राजीव कुमार मिश्र को मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले में डीटीओ अरुण प्रकाश ने दोनों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जाता है कि डीएम को शिकायत मिली थी कि वाहनों का फिटनेस जांच और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में दलाल सक्रिय है. डीटीओ कार्यालय में दलालों के मार्फत ही काम हो रहा है. शिकायत के आलोक में डीएम दलबल के साथ अचानक आईटीआई पहुंच गए. वहां वाहनों का फिटनेस जांच हो रहा था. डीएम को देखते ही हड़कंप मच गया. दलाल इधर-उधर भागने लगे, लेकिन MVI के करीबी दो  दलालों को पकड़ लिया गया.


बेतिया डीएम ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि एमवीआई अनूप कुमार सिंह लगातार गायब रहते हैं. दलालों के माध्यम से लोगों का शोषण हो रहा है. जिसको लेकर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान दो दलाल पकड़े गया है. कुछ दलाल फरार हो गए. दलालों के पास एमवीआई सरकारी मोबाइल सहित चार मोबाइल, वाहनों के भारी फिटनेस के कागजात जब्त की गई है. दो वाहन जब्त किया गया है. पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी. बड़ा सवाल यही है कि MVI का सरकारी मोबाइल no एक दलाल के पास कैसे पहुंच गया था? गाड़ियों के फिटनेस जांच के समय MVI अनूप कुमार सिंह कहां थे? क्या बेतिया में MVI की बजाय दलाल ही फिटनेस जांच करते हैं? यह तो काफी गंभीर मामला है। सरकारी मोबाइल दलाल के पास से मिलने पर प्रमाणित हो रहा की MVI के संरक्षण में ही पूरा खेल हो रहा था।