ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

मोतिहारी में 30 लाख की विदेशी शराब जब्त, यूपी से लाकर बिहार में बेचने की थी तैयारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Jun 2025 09:53:24 PM IST

bihar

हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो google

MOTIHARI: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद ना तो शराब के धंधेबाज अपनी करतूत से बाज आ रहे हैं और ना ही पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनके अंदर भी अब पुलिस का डर खत्म हो गया है। यही कारण है कि आए दिन शराब की बड़ी खेप मिल रही है और शराबी भी पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से जहां पुलिस 30 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त किया है। यह विदेशी शराब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बिहार लाई गयी थी। शराब की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। 


दरअसल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरिया घाट के रास्ते से एक डम्पर भारी मात्रा में शराब लेकर निकलने वाला है। सूचना मिलते ही डुमरिया घाट थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस ने एनएच 27 पर सेमुआपुर के पास नाकाबंदी कर डम्पर की जांच शुरू की। जब डम्पर चालक को पुलिस ने देख लिया तो वह वाहन सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर डम्पर से 93 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब तस्कर की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


 इसी बीच, लखौरा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष पंकज कुमार को भी गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाली शराब तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 210 लीटर नेपाली शराब, एक बाइक और मोबाइल फोन जब्त किया गया। पूछताछ के बाद तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


मोतिहारी पुलिस ने कहा है कि शराब तस्करी रोकने के लिए ऐसे कड़े कदम उठाए जाएंगे और तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस न केवल तस्करों की गिरफ्तारी करेगी बल्कि शराब के अवैध कारोबार को भी पूरी तरह से खत्म करने का प्रयास करेगी।


पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई इलाके में शराब तस्करी के खिलाफ एक मजबूत संदेश है, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त होगा और वे कानून की सीमा में रहेंगे। इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और प्रतिबद्धता भी स्पष्ट हुई है। शराब तस्करी रोकने के लिए आगे भी इसी प्रकार की छापेमारी और कार्रवाई जारी रहेगी।