ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Bihar News: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने पश्चिम चंपारण में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, लगान वसूली समेत विभिन्न लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए गए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 12 Jun 2025 06:25:04 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो reporter

Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संजय सरावगी की अध्यक्षता में आज पश्चिम चंपारण समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस दौरान उन्होंने जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही से निश्चित समयावधि में विभागीय प्रावधान एवं नियमों के अनुरूप निष्पादन करने का निर्देश दिया।


बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, दाखिल-खारिज, लगान वसूली, ई-मापी, अभियान बसेरा-2, सरकारी भूमि का म्यूटेशन, जन शिकायत सहित कई अन्य कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने तथा विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप लंबित आवेदनों का नियमानुकूल अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित कार्यों की नियमित रूप से उच्चस्तर पर समीक्षा की जा रही है। जनता के लिए हम सभी काम कर रहे हैं। जनता को बेवजह परेशान नहीं करें। लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता (राजस्व) को लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु नियमित रूप से समीक्षा करने तथा अपेक्षित सुधार एवं प्रगति लाने को कहा।


उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को अनावश्यक एवं अकारण रूप से आवेदन को रिजेक्ट एवं रिवर्ट नहीं करने को कहा। इसके लिए आवेदक को वांछित कागजात की विधिवत सूचना देने तथा आवेदन रिजेक्ट करने से पूर्व आवेदक से समन्वय करने को कहा। साथ ही हल्का अथवा राजस्व कर्मचारी संबंधित आवेदक से बात करें तथा उनके आवेदन में जो भी कमी हो उसे बता कर आवेदन को सही करायें। इससे रिजेक्शन में भी कमी आएगी और आवेदनों का निष्पादन भी जल्द होगा। 


उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से रिव्यू करें। साथ ही उनके लॉगिन पर लंबित मामलों के निष्पादन हेतु कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि अंचलाधिकारी मोबाईल फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं एवं कार्यालय में बैठते नहीं है, ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि सभी अंचलाधिकारी अपने मोबाईल फोन को हमेशा ऑन रखेंगे तथा लोगों से बात करेंगे। इसके साथ ही कार्यालय अवधि में समय का निर्धारण कर आमलोगों से जरूर मिलें, उनकी बातों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुने और नियमानुकूल कार्रवाई करें। 


उन्होंने कहा कि विभाग में सभी कार्य ऑनलाइन है और किसी के भी किसी भी कार्य की तत्काल समीक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना डेटा सुधार लें। एक माह बाद फिर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि अंचल में कार्यरत हल्का एवं राजस्व कर्मचारी के बीच कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करें तथा फील्ड विजिट कर उनके कार्यों का औचक निरीक्षण करें। 


इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत 575 सुयोग्य श्रेणी के लोगों को पर्चा दिया गया। बैठक में सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गोपाल मीणा, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, बेबी कुमारी सहित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।