1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 09:33:05 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
BETTIAH: बेतिया के मैनाटाड़ प्रखंड के रामपुर हाई स्कूल मैदान में रविवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य और देश में तेज़ी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर तरफ विकास की गूंज है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और जनकल्याण से जुड़े क्षेत्रों में सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने गांव-गांव तक विकास पहुँचाने का काम किया है और इस विकास यात्रा को निरंतर बनाए रखने के लिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाना आवश्यक है। पवन सिंह ने मंच से मोदी-नीतीश की जोड़ी पर गीत गाकर उपस्थित जनसमूह से खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने जनता से अपील किया कि वे जदयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाकर पटना भेजें।
सभा का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने किया। इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, प्रत्याशी समृद्ध वर्मा, बिंदा प्रसाद, भागवत ठाकुर निराला, अशोक कुशवाहा, अशोक सुब्बा, और रागिनी सिंह सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया।