ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में अब होगी AI की पढ़ाई, सिर्फ अंतिम सहमति का है इंतजार Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद Cricket News: विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले गंभीर, बताया मौका मिला तो एक दिन के लिए किसका शरीर करना चाहेंगे धारण Bihar Crime News: बिहार में बैंक के लॉकर से पांच करोड़ के गहनों की डकैती, 15 लाख कैश भी लूटकर ले गए बदमाश Justice Yashwant Varma: कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा...SC की समिति ने आरोप सही पाया ,अब इस्तीफे या महाभियोग का विकल्प Bihar Home Guard Vacancy: राज्य के कई जिलों में होमगार्ड फिजिकल टेस्ट स्थगित, सामने आई वजह और नई तारीख Sindoor Operation: आतंकी मसूद अजहर पर तबाही के बाद बोला - काश मैं भी मर जाता, परिवार पर भारतीय सेना का कहर, पत्नी-बेटे समेत 14 की मौत

राजवंशी नगर में बन रहे हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा..LNJP में 400 बेड का अस्पताल इसी साल होगा शुरू: मंगल पांडेय

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Jan 2025 06:31:33 PM IST

BIHAR POLITICS

400 बेड का अस्पताल जल्द - फ़ोटो GOOGLE

patna: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) हड्डी अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां अस्पताल परिसर में 400 बेड का नया हॉस्पिटल भवन (विस्तारित) बनाया जा रहा है। इस दौरान बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के एमडी धर्मेंद्र कुमार व अस्पताल के निदेशक डॉ.सुभाष चंद्र के अलावे कई अधिकारी मौजूद रहे। 


मंगल पांडेय ने बताया कि यह एकल विशेषज्ञता वाले अस्पताल का निर्माण कार्य इस साल अगस्त माह तक पूर्ण कर जनमानस के उचित इलाज के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग लगातार राज्य की गरीब जनमानस को त्वरित एवं फ्री इलाज मुहैया कराने की दिशा में अग्रसर है। वहीं केंद्र व राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार मध्यम आय वालों, गरीबों व वंचितों को चिकित्सीय सहायता सुलभ करा रही है। 


मंगल पांडेय ने कहा कि हड्डी पीड़ित रोगियों को एक ही छत के नीचे चिकित्सा के अन्य सभी सहायक संसाधन मिलेंगे। नए केंद्र में अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, मॉड्यूलर ओटी, स्पोर्ट्स इंज्यूरी सेंटर समेत अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध किए जा रहे हैं। जिससे रोगी की त्वरित व उचित इलाज संभव हो पाएगी। हड्डी रोगियों के लिए बेड की कमी के मद्देनजर राजवंशी नगर में 400 बेड का अस्पताल राज्य का पहला और देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी और स्पाइन का अस्पताल होगा। अस्पताल में हड्डी के मरीजों के लिए ग्राउंड प्लस छह मंजिला इमारत होंगे।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए केंद्र में सभी आधुनिक सुविधाएं और परीक्षण और उपचार के लिए नवीनतम मशीनें होंगी। जिसमें 30 बेड का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर भी होगा। नई सुविधा में स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट भी होगी। जिसमें हर समय सर्जरी करने के लिए छह नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के अलावा ट्रॉमा और इमरजेंसी सुविधाएं भी होंगी। 


हाल के दिनों में ऑर्थाेपेडिक समस्याओं की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिसका मुख्य कारण शहरी लोगों की जीवनशैली में बदलाव, शारीरिक गतिविधियों या व्यायाम की कमी, फास्ट फूड का सेवन और सड़क दुर्घटनाएं हैं। ज्यातर मामलों में लोगों को कई हड्डियों में चोट लगती है, जिससे कूल्हे, कंधे और यहां तक कि सिर और चेहरे की हड्डियों में फ्रैक्चर हो जाता है। ऐसे मामलों में तत्काल चिकित्सा सहायता ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि एलएनजेपीएच अपनी नई सुविधाओं के साथ ऐसे रोगियों के लिए वरदान साबित होगा।