1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Apr 2025 04:43:40 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Mausam Update: बिहार में मौसम का रूख बदला हुआ है. कल से ही सूबे के कई हिस्सों में आंधी-पानी की खबर है. आज गुरूवार को पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. शाम 6.13 बजे तक के लिए राज्य के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि शाम 6.13 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकलें.
मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि सूबे के कई जिलों में तेजहवा एवं वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. ऐसे में मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखिसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया जाता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि इस दौरान लोगे घर से बाहर नहीं निकलें.