ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या

Bihar School News: ACS एस. सिद्धार्थ का नया आदेश , सरकारी स्कूलों में क्लास 2 से 8 तक के छात्रों की होगी विशेष परीक्षा, जानिए कब और कहां होगा एग्जाम

Bihar School News: शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने एक और फरमान जारी किया है। जिसके तहत कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों की रीडिंग दक्षता जांचने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगी। तो आइए जानते हैं ये परीक्षा कब और कहां होगी ?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Apr 2025 09:25:02 AM IST

Bihar School News

Bihar School News - फ़ोटो FILE PHOTO

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्रदान किए जाने को लेकर हर दिन कोई न कोई नई पहल की जाती है। इसी कड़ी में  शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने एक और फरमान जारी किया है। जिसके तहत कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों की रीडिंग दक्षता जांचने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगी। तो आइए जानते हैं ये परीक्षा कब और कहां होगी ?


जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों की विशेष परीक्षा ली जाएगी। इसके जरिए छात्रों की रीडिंग और पठन दक्षता की जांच की जाएगी। विशेष परीक्षा का आयोजन 28 से 30 अप्रैल के बीच में होगा। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की विषयों की बुनियादी समझ को मजबूत करना है, ताकि आगामी कक्षाओं में पढ़ाई आसान हो सके।


मालूम हो कि,इस परीक्षा में विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषयों को शामिल किया गया है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 7 से 9 बजे और फिर दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी छात्रों की परीक्षा उनके वर्तमान कक्षा कक्ष में ही ली जाएगी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा में पूर्व कक्षाओं में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे। अप्रैल माह में स्कूलों में पुराने पाठों का रिवीजन कराया जा रहा है ताकि छात्र तैयारी के साथ परीक्षा में भाग ले सकें।


 शेड्यूल के मुताबिक पहली परीक्षा 28 अप्रैल को सुबह (7-9 बजे), कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों के लिए गणित की होगी। उसी दिन 10 से 12 बजे, कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों का पर्यावरण अध्ययन और विज्ञान का एग्जाम होगा। 29 अप्रैल को सुबह (7-9 बजे) हिंदी और उर्दू की तो 10 से 12 बजे, कक्षा 2 से 8 तक संस्कृत और अहिंदी भाषाएं का एग्जाम होगा। 30 अप्रैल को सुबह (7-9 बजे) कक्षा 2 से 8 तक अंग्रेजी की परीक्षा होगी। बता दें कि, परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व ‘ई-शिक्षा कोष पोर्टल’ पर उपलब्ध कराए जाएंगे।


इधर, शिक्षा विभाग की मानें तो अधिकांश विषयों की 20% सामग्री पूर्व कक्षाओं से जुड़ी होती है। ऐसे में यह रीडिंग टेस्ट छात्रों के लिए आधारभूत ज्ञान को पुनः सुदृढ़ करने का अवसर होगा। परीक्षा परिणामों के आधार पर छात्रों का वर्गीकरण किया जाएगा और उसी अनुसार उन्हें आगामी कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा।