Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Jun 2025 09:11:27 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो google
Eid ul-Adha 2025: बकरीद 2025 के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जब मीडिया ने डीएम से बकरीद की तैयारियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया, कि जिले के सभी संवेदनशील और सार्वजनिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
वहीं, आगे कहा कि प्रत्येक क्षेत्र की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। डीएम ने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए कंट्रोल रूम से सीधी फीड ली जा रही है, ताकि दिनभर सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि "शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह, भीड़ या अव्यवस्था की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें।"
डीएम ने बताया कि बकरीद से पूर्व विभिन्न समुदायों के साथ शांति समिति की बैठकें की गई हैं, ताकि पारस्परिक संवाद और सौहार्द बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सतर्क रखा गया है, और किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पटना नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि कुर्बानी स्थलों पर सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। नगर आयुक्त को भी कहा गया है कि बकरीद के दिन फील्ड में मौजूद रहकर काम की निगरानी करें। पटना डीएम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे, संयम और शांति के साथ मनाएं, और प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या कंट्रोल रूम को दें।
बकरीद को लेकर पटना प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा, निगरानी, सफाई और सोशल मीडिया नियंत्रण की हर दिशा में प्रशासन ने योजना तैयार की है। सभी प्रयास इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हैं कि यह पर्व शांति, प्रेम और इंसानियत के साथ मनाया जाए।