ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा

सर्वे एजेंसी सी-वोटर ने बिहार विधानसभा को लेकर सर्वे किया है. इस सर्वे में कहा गया है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा तेजस्वी यादव बने हुए हैं. सर्वे में 36 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को अपनी पहली पसंद बताया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 16 Apr 2025 08:30:06 PM IST

BIHAR POLITICS

सबसे बड़ा सर्वे - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है, वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव परिवर्तन की उम्मीद जता रहे हैं. तेज होती राजनीतिक सरगर्मी के बीच एक नया सर्वे सामने आया है, जो कई नेताओं के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है तो कुछ के लिए चेतावनी भी साबित हो सकता है.


C वोटर का सर्वे

सर्वे एजेंसी सी-वोटर ने बिहार विधानसभा को लेकर सर्वे किया है. इस सर्वे में कहा गया है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा तेजस्वी यादव बने हुए हैं. सर्वे में 36 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को अपनी पहली पसंद बताया है. हालांकि, सी-वोटर के पिछले सर्वे में तेजस्वी को 41 प्रतिशत लोगों ने सीएम पद के लिए पसंद किया था.  पिछले सर्वे की तुलना में तेजस्वी की लोकप्रियता पांच प्रतिशत कम हुई है, फिर भी सी-वोटर का सर्वे कह रहा है कि तेजस्वी टॉप पर बने हुए हैं.


प्रशांत किशोर ने चौंकाया, नीतीश तीसरे नंबर पर

इस सर्वे का सबसे बड़ा सरप्राइज रहे जनसुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर, जिन्हें 17 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार बताया है. सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से आगे निकल गए हैं. बिहार के सिर्फ 15 प्रतिशत लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का सही उम्मीदवार मान रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट बता रहा है कि मुख्यमंत्री पद के मौजूदा दावेदारों में उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है.


वहीं राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 13 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद का सही दावेदार माना है. सर्वे के मुताबिक लोगों की पसंद के मामले में वे चौथे स्थान पर हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को इस दौड़ में 6 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल हुआ है.


तेजस्वी की गिरती लेकिन मजबूत पकड़, प्रशांत और सम्राट में उछाल

सी-वोटर के पिछले सर्वे में तेजस्वी यादव को पिछली बार 41 फीसदी लोगों ने समर्थन दिया था, इस बार ये आंकड़ा घटकर 36 प्रतिशत रह गया है. यानि उनके समर्थन में पांच फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके उलट प्रशांत किशोर और सम्राट चौधरी दोनों की लोकप्रियता में उछाल आया है। प्रशांत किशोर को दो प्रतिशत तो सम्राट चौधरी को पांच प्रतिशत ज्यादा लोगों ने समर्थन दिय़ा है. 


सर्वे रिपोर्ट को सही मानें तो नीतीश कुमार की स्थिति थोड़ी चिंताजनक मानी जा सकती है, क्योंकि उनके समर्थन में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. एक ओर जहां एनडीए चीख-चीख कर कह रहा है कि 2025 में नीतीश कुमार ही सीएम पद के दावेदार होंगे. वहीं, सी-वोटर का सर्वे उनकी उम्मीदों को झटका दे रहा है. 


सरकार के कामकाज पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

सर्वे में यह भी पूछा गया कि लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से कितने संतुष्ट हैं. इस पर 58 फीसदी लोगों ने संतोष जताया, जबकि 41 फीसदी असंतुष्ट नजर आए. इसी तरह जब लोगों से नीतीश सरकार के ओवरऑल प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो 65 फीसदी लोग सरकार के काम से संतुष्ट दिखे, वहीं 34 फीसदी लोगों ने असंतोष जताया.