ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज, कल होगी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक; बनेगी यह रणनीति

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज। 4 अक्टूबर को पटना में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा होगी। अगली बैठक 5 अक्टूबर को दिल्ली में संभव।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Oct 2025 11:56:11 AM IST

बिहार बीजेपी

बिहार बीजेपी - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR ELECTION : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तैयारी तेज हो गई है। पार्टी ने अपनी चुनाव रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक 4 अक्टूबर 2025 को पटना में आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में होगी और इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी।


बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, तथा सीआर पाटिल शामिल होंगे। इसके अलावा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, तथा वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आगामी चुनाव में बीजेपी की रणनीति तय करने और संभावित उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अहम मानी जा रही है।


सूत्रों के अनुसार, पटना में आयोजित इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें पार्टी की वर्तमान स्थिति, पिछली चुनावी सफलताएँ और हार-जीत का विश्लेषण भी किया जाएगा। साथ ही, प्रदेश के विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की संभावित ताकत और कमजोरियों का आंकलन कर आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।


बीजेपी के सीनियर नेताओं का कहना है कि बैठक में उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे पहले भी पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई थी, लेकिन अंतिम निर्णय लेने के लिए शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में बैठक आवश्यक मानी गई। यह भी बताया गया कि उम्मीदवारों की सूची और सीटों के बंटवारे को लेकर विचार-विमर्श का सिलसिला दिल्ली में अगले चरण में भी जारी रहेगा।


पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पटना में होने वाली बैठक के बाद 5 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में अगली बैठक आयोजित की जा सकती है। इसमें राष्ट्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों और सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगाएगा। इस बैठक में केंद्र नेतृत्व और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की भी भागीदारी संभव है। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से संगठित और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है।


बीजेपी की यह रणनीति राज्य में विपक्षी दलों के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाने और अपने उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पार्टी की कोशिश है कि सभी संभावित उम्मीदवारों की स्थिति और उनके जनाधार का मूल्यांकन करके ऐसा उम्मीदवार मैदान में उतारा जाए, जो न सिर्फ जीत सुनिश्चित करे बल्कि पार्टी की लोकप्रियता को भी बढ़ाए।


राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि पटना में आयोजित यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव की दिशा और रूपरेखा तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। साथ ही, यह बैठक यह संकेत भी देगी कि बीजेपी राज्य में किन क्षेत्रों पर विशेष जोर दे रही है और किन विधानसभा क्षेत्रों में नए उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है।


आपको बताते चलें कि, इस बैठक के माध्यम से बीजेपी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि चुनाव अभियान शुरू होने से पहले सभी उम्मीदवार तैयार हों और पार्टी की संगठनात्मक तैयारी पूरी तरह से मजबूत हो। चुनावी रणनीति के अलावा, बैठक में संभावित प्रचार योजनाओं, जनसम्पर्क गतिविधियों और मतदाताओं तक पहुँचने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।