1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 11:32:20 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार विधानमंडल में सरकार और विपक्ष में जारी घमासान के बीच होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर विधानमंडल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है। होमगार्ड के जवान विधानसभा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया और दोनों के बीच धक्कामुक्की हुई है।
दरअसल, बिहार विधानसभा के बाहर मुख्य द्वार पर आज होमगार्ड के जवानों ने प्रदर्शन कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद थी। उसके बाद झड़प हो गया हंगामा हो गया। उसके बाद वहां से उन लोगों को हटाने की कोशिश की जा रही है।
भारी हंगामा के बीच विधायकों का भी आना शुरू हो गया। किसी तरीके से सुरक्षाकर्मी विधायकों को बगल के रास्ते से ले जा रहे हैं। भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुला लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड जवानों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। वेतन की मांग को लेकर यह लोग बिहार विधानसभा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।