1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 19 Aug 2025 12:13:46 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Cabinet Meeting: बिहार सरकार ने साल 2026 की छुट्टियों का एलान कर दिया है। इस साल सरकारी कर्मियों को कुल 44 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी। बिहार सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में 11 दिन का सामान्य अवकाश रहेगा वहीं 17 दिनों का ऐच्छिक/ प्रतिबंधित अवकाश मिलेंगे। इसके अलावा 15 दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है जबकि एक दिन वार्षिक लेखाबंदी रहेगी।
दरअसल, बिहार में सरकारी छुटिटयों को लेकर अक्सर घमासान मचता रहा है। हिंदू धर्म और मुस्लिम समुदाय की छुट्टियों को लेकर पहले बार विवाद छिड़ चुका है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए चुनावी साल में सभी समुदाय के सरकारी कर्मियों को खुश करने की कोशिश की है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज सरकार ने साल 2026 की छुट्टियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को सरकार ने अपनी स्वीकृति दे दी है।



