1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Aug 2025 01:47:37 PM IST
CM नीतीश को गुलदस्ता देते जेडीयू प्रदेश महासचिव की फाईल तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने उस वादे को पूरा कर दिखाया है, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में छूट देने का एलान किया था। पटना में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले से जेडीयू गदगद है. पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि हमारे नेता नीतीश कुमार युवाओं और छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए कृत संकल्पित हैं.
जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के नौजवानों के भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी पाने का अवसर मुहैया करा रहे हैं. आज उन्होंने सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि BPSC, BTSC, BSSC, BPSSC, और CSBC की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लिए आवेदन शुल्क घटाकर मात्र 100 कर दियाा है। साथ ही, मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा फीस को माफ कर दिया है. जेडीयू महासचिव ने कहा कि न सिर्फ परीक्षा फीस माफ किया गया है,बल्कि कई अन्य निर्णय लिए गए हैं. बिहार की सरकार ने हाल में ही युवा आयोग के गठन की घोषणा की है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले ऋण की लिमिट को बढ़ा दिया गया है,ताकि पढ़ाई में पैसा बाधक न बने.
बता दें, बिहार में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया था। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में सीएम ने युवाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं थी, जिससे राज्यभर में लाखों छात्रों और नौकरी चाहने वाले युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई थी। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि अब राज्य की ओर से आयोजित सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि BPSC, BTSC, BSSC, BPSSC, और CSBC की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लिए आवेदन शुल्क घटाकर मात्र 100 कर दिया गया है। साथ ही, मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से अब कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।