बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 08:03:26 PM IST
घर में पसरा मातम - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय के साथ हो गयी। लेकिन आज के दिन बिहार के 8 जिलों में 12 लोगों की जान पानी में डूबने से हो गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। अचानक छठ की खुशियां मातम में तब्दिल हो गयी। पटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गयी है। वही सीतामढ़ी में 3, सुपौल-बेगूसराय-जमुई-वैशाली-बांका और कैमूर में कुल 6 लोगों की जान चली गयी है।
सुपौल में दसवीं के छात्र की मौत
सुपौल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित सुरसर नदी में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। छठ पूजा के लिए घाट तैयार करने के क्रम में एक किशोर नदी में डूब गया। घटना आज दोपहर की है लापता किशोर की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड 13 निवासी अजय मालाकार के 16 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई है। बबलू वर्ग 10 का छात्र था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , छठ पूजा को लेकर घाट तैयार करने के बाद नहाने के दौरान बबलू अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया और लापता हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में अवैध बालू खनन के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे नदी की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। संभवतः बबलू ऐसे ही किसी गड्ढे में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने प्रशासन और एसडीएम को घटना की सूचना दी । सूचना पर सीओ प्रियंका सिंह और आरओ राकेश कुमार एवं जदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। सूचना पर अभी संध्या में घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची है और नदी में डूबे किशोर की तलाश में जुट गई है इधर घटना के बाद से लापता बबलू की मां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। बता दें कि बबलू अपने माता पिता का इकलौता संतान था और छठ पर्व को लेकर घाट बनाने गया था जिसकी डूबने से मौत हो गई है।
सीतामढी में 3 की मौत
सीतामढ़ी में छठ घाट के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। छठ पूजा के लिए बागमती नदी पर घाट का निर्माण कर रहे पांच लोग गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो को तो बचा लिया लेकिन तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद कोहराम मच गया है। दरअसल, सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के अख्ता बागमती नदी घाट पर छठ पूजा की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। छठ घाट बनाने के क्रम में अचानक गहराई में चले जाने से पांच लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन लोग गहराई में समा गए।
सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर दो शवों को नदी से बाहर निकाला है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है। मौके पर SDRF की टीम पहुंच चुकी है और रेस्क्यू अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। लोग छठ घाट पर हुए इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर कैंप कर हालात पर नज़र रखी है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंगा जल लाने गये गंगा में समा गये
छठ महापर्व को लेकर गंगा जल लाने गये 3 बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गयी। वैशाली में एक और जमुई में 2 युवक की मौत हो गयी ये सभी भी प्रसाद के लिए गंगा जल लाने के लिए गये थे। बांका में 4 लोग नदी में डूब गए लेकिन किसी तरह तीन को पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक की मौत हो गयी। बेगूसराय में भी एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गयी है। इसके अलावे सीतामढ़ी में भी पानी में डूबने से 3 की मौत हो गयी। कैमूर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है।