Bihar News: बिहार बाल श्रमिक आयोग का गठन, भाजपा प्रवक्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

बिहार सरकार ने बाल श्रमिक आयोग का गठन किया है। अशोक कुमार को अध्यक्ष और भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोग में विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों को पदेन सदस्य बनाया गया है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 07 Jun 2025 06:01:20 PM IST

बिहार बाल श्रमिक आयोग  अशोक कुमार अध्यक्ष  अरविंद कुमार सिंह भाजपा  Bihar Child Labour Commission  Bihar Labour Department News  बाल मजदूरी आयोग बिहार  श्रेयसी सिंह विधायक  पदेन सदस्य आयोग बिहार

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार सरकार ने बाल श्रमिक आयोग का गठन किया है. इस संबंध में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अशोक कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.


विधायक श्रेयसी सिंह, रामविलास कामत, विजय सिंह, अनिल कुमार और विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह को सदस्य बनाया गया है. वहीं सुशील कुमार और शौकत अली को भी सदस्य बनाया गया है. पदेन सदस्यों में अधिकारियों को रखा गया है.


श्रम आयुक्त बिहार, निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ,प्राथमिक शिक्षा के निदेशक, मुख्य कारखाना निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग के निदेशक, जन शिक्षा के निदेशक, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग के निदेशक को पदेन सदस्य बनाया गया है. आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों की कार्यकाल 3 वर्षों का होगा.