1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Aug 2025 11:27:38 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा स्थगित कर दिया गया है। पटना के साथ-साथ भागलपुर समेत कई जिलों में मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जिससे मुख्यमंत्री का यह दौरा फिलहाल टालना पड़ा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौसम की गंभीरता को देखते हुए पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य बारिश के कारण उत्पन्न हालात का जायजा लेना और राहत तथा बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने की रणनीति बनाना है।
मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, आवश्यक मदद मुहैया कराने तथा भविष्य में ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाने पर चर्चा होगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दें और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें।
बिहार में जारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में सरकार की प्राथमिकता प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना और स्थिति को नियंत्रण में रखना है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक कदम तुरंत उठाने का निर्देश भी दिया है।
इस दौरे के स्थगित होने के बावजूद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी प्रशासनिक अधिकारियों से नियमित रिपोर्ट लेते रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। ऐसे में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार बाढ़ से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट