1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 19 Apr 2025 02:00:27 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Co: बिहार की एक महिला अंचल अधिकारी के खेल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पकड़ लिया. इसके बाद आरोप पत्र गठित कर कार्यवाही चलाने के बाद आरोपी अंचल अधिकारी को अब दंड दिया गया है . महिला अंचल अधिकारी दाखिल-खारिज के एक आवेदन को 534 दिनों तक लंबित रखे हुई थीं.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कहा है कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा अंचल के अंचल अधिकारी मोनिका आनंद के खिलाफ 4 सितंबर 2024 को आरोप पत्र गठित किया गया. जिसमें अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट नहीं करने, स्पष्टीकरण के बावजूद निरीक्षण संबंधी प्रविष्टि दर्ज नहीं करने, दाखिल खारिज, परिमार्जन ,ई- मापी, जमाबंदी का आधार सिडिंग एवं अभियान बसेरा-2 में प्रगति प्रतिवेदन असंतोष जनक पाया गया . साथ ही एक दाखिल खारिज आवेदन को 534 दिनों से अधिक समय तक लंबित रखने के आरोप हैं.
इन आरोपों के बाद विभाग ने कोटवा के अंचल अधिकारी मोनिका आनंद से स्पष्टीकरण की मांग की गई. आरोपी पदाधिकारी से मिले स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद अनुशासनिक प्राधिकार ने मोनिका आनंद प्रभारी अंचल अधिकारी कोटवा को संचई प्रभाव के बिना एक वेतन वृद्धि पर रोक का दंड अधिरोपित किया है . निदेशक चकबंदी राकेश कुमार ने यह संकल्प जारी किया है.