1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 11:52:07 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Education News: शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी छुट्टी पर जा रही हैं. काम बाधित न हो, लिहाजा दूसरे अधिकारी को काम के लिए प्राधिकृत किया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के आदेश पर निदेशक (प्रशासन) ने यह पत्र जारी किया है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीमति साहिला 6 दिनों की छुट्टी पर जा रही हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी साहिला 1 मई से 6 मई तक आकस्मिक अवकाश पर मुख्यालय से बाहर रहेंगी. इनके अवकाश अवधि में इनका काम मध्याहन भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र को वित्तीय अधिकार के साथ प्राधिकृत किया गया है.
अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की सहमति के बाद निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र जारी किया है.
