बिहार चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान कल, 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग; पटना में निषेधाज्ञा लागू

पटना जिले में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधि या प्रचार पर रोक रहेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Nov 2025 08:45:51 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार के 121 विधानसभा सीटों पर कल 6 नवम्बर को पहले चरण का मतदान होगा। 1314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को मतदाता लेंगे। इसे लेकर 45 हजार 341 बूथ बनाये गये हैं। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पटना के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गयी है। मतदान समापन के 48 घंटे पूर्व किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार का कार्य नहीं किया जाएगा। 


जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा बीएनएसएस, 2023 की धारा 163 के तहत पटना जिला अंतर्गत सभी निर्वाचन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। मतदान समाप्ति के 48 घंटा पूर्व से किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य नहीं किया जाएगा। किसी भी मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह की राजनैतिक पार्टी एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का स्थायी/अस्थायी कार्यालय नहीं खोला जाएगा। 


किसी मतदान केन्द्र अवस्थान/परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति में भी किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थी के द्वारा इन मतदान केन्द्रों हेतु इनमें से किसी भी मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मतदान कार्यालय नहीं खोला जाएगा। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर बीएनएसएस की धारा 163 एवं बीएनएस की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण मतदान कल 6 नवंबर को होगा। 115 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 5 बजे तक ही वोटिंग होगी। 6 नवम्बर की सुबह 5 बजे बूथ लेवल एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल किया जाएगा। जिसके 2 घंटे बाद 7 बजे मतदान शुरू होगा।  


पहले चरण के मतदान में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा। खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय और बक्सर में मतदान होगा।