बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म, सीटिंग सीटों पर चर्चा, दक्षिण बिहार पर खास नजर

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक लगातार दूसरे दिन भी चली। सभी सीटिंग सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है। टिकट चयन का अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। इस बार पार्टी का फोकस दक्षिण बिहार, शाहाबाद और मगध क्षेत्र पर रहेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Oct 2025 10:00:10 PM IST

बिहार

बीजेपी की बैठक - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक आज लगातार दूसरे दिन चली। बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जितने भी सीटिंग सीट थे, सभी सीटिंग सीट पर हम लोगों ने चर्चा पूरा कर लिया है। बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के जितने भी सदस्य मौजूद थे, सभी ने अपना-अपना सुझाव दिया।


 प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का कहना था कि हमारा उम्मीदवार मजबूत हो ताकि हम एक-एक सीट बड़ी मतों से जीतने का कामयाब हो सके। दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज हम लोगों ने सिंटिंग सीट पर चर्चा पूरा कर लिया है। जो हमारा सीट शेयरिंग का मामला है, वह भी पूरा हो जाएगा। जो भारतीय जनता पार्टी के कोटे में सीट आएगा, उस पर भी हम जल्द ही चर्चा करेंगे। 


अभी चुनाव समिति ने सही बातों पर चर्चा किया। टिकट काटना नहीं काटना इस पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगी। अंतिम निर्णय केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करती है। इस पर यहां चर्चा नहीं होता है, यहां सिर्फ अपना-अपना मंतव्य देना होता है। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा पूरा फोकस दक्षिण बिहार शाहाबाद और मगध पर रहेगा। इस बार एनडीए के लिए यह क्षेत्र प्राथमिकता का विषय रहेगा, जहां पर हम बहुत ही सोच विचार करके उम्मीदवार उतारेंगे।