1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 07:27:20 PM IST
125 यूनिट फ्री बिजली - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि एनडीए सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली की योजना से बिहार के घर-घर में खुशी का माहौल है। पिछले महीने के वितरित 80 लाख में से 60 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से गरीबों की झोपड़ियों को रौशन करने का सपना साकार हुआ है। अब बिहार में कहीं भी अंधेरा नहीं, हर तरफ रौशनी बिखरा हुआ है। सही मायने में विकास का उजाला हर घर मे पसर गया है। संतोष सुमन ने कहा कि अगले महीने से राज्य के कुल 1.87 करोड़ में से 1.67 करोड़ परिवारों को बिजली बिल भुगतान करने से मुक्ति मिल जाएगी। यह समर्थ बिहार का खुशहाली की ओर बढ़ता एक सशक्त कदम है।
मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए सरकार का संकल्प अगले तीन साल में सौर ऊर्जा के जरिए हर परिवार को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का है। बिजली बिल शून्य होने से महिलाओं में खुशी का ठिकाना नहीं है। यह वादा करके भूलने वाली नहीं, उसे पूरा करने वाली सरकार है। उन्होंने आगे बताया कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि अगले तीन वर्षों में सौर ऊर्जा के माध्यम से हर परिवार को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना से विशेषकर महिलाओं में खुशी की लहर है। यह वादे कर भूलने वाली नहीं, उसे पूरा करने वाली सरकार है