1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 29 Sep 2025 06:27:45 PM IST
- फ़ोटो File
IAS Transfer Posting: बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से निकलकर सामने आ रही है, जहां बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने सचिव स्तर के दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग दी है।
सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी कँवल तनुज का तबादला करते हुए उन्हें अगले आदेश तक योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया है। वह पहले लघु जल संसाधन विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे। वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, जो योजना पर्षद के संयुक्त सचिव थे, उन्हें स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित किया है।
बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्ण चन्द्र गुप्ता को मसूरी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी, गृह विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
