1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Apr 2025 03:27:32 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. राज्य सरकार ने रैयतों को 30 मार्च 2025 तक स्वघोषणा-पत्र जमा करने का निर्देश दिया था. समय सीमा समाप्ति के बाद भी लाखों रैयतों में स्वघोषणा पत्र जमा नहीं किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द स्वघोषणा पत्र जमा कर दें. इधर, सर्वे कार्य में लगे सर्वेक्षण कर्मियों का नौकरी छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 28 मार्च को 11 सर्वेक्षण कर्मियों का इस्तीफा स्वीकार किया है. सारण और बेगूसराय के जिला बंदोबस्त पदाधिकारियों की अनुशंसा पर भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने सभी का इस्तीफा स्वीकार किया है. इनमें 10 सर्वेक्षण कर्मी बेगूसराय के हैं, वहीं सारण जिले से एक का इस्तीफा स्वीकार किया गया है. विभाग ने कहा है कि सभी का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में है. प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
