बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 29 Apr 2025 08:53:59 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार सरकार राज्यवासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। चुनाव से पहले राज्य पथ परिवहन निगम (BSTRC) के बेड़े में 166 नई बसों को शामिल किया जा रहा है, जो राज्य भर में 76 नए रूटों पर चलेंगी। इससे न केवल यात्री सुविधा बढ़ेगी, बल्कि राज्य के कोने-कोने को जोड़ने में भी मदद मिलेगी। राजधानी पटना से 25 नए रूटों पर इन बसों का संचालन होगा, जबकि 146 अन्य रूट बिहार के विभिन्न शहरों और प्रमंडलों को जोड़ेंगे। इन बसों के लिए परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही उनका संचालन शुरू किया जाएगा।
नई बसों की खासियत
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अनुसार, ये सभी टाटा मोटर्स की 40-सीटर नॉन-एसी बसें हैं, जो 2x2 सीटिंग अरेंजमेंट के साथ आती हैं। बसें फिलहाल फुलवारीशरीफ डिपो में खड़ी हैं और उनके संचालन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। वर्तमान में BSTRC 625 बसों का संचालन करता है। नई बसों के जुड़ने से कुल संख्या 791 हो जाएगी, जिससे राज्य की परिवहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मुजफ्फरपुर प्रमंडल बसे
मुजफ्फरपुर प्रमंडल की बसें मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सीवान, छपरा-कटैया, दरभंगा, जजुआरा, अरेराज दरभंगा प्रमंडल की बस वीरपुर, लौकही, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वर स्थान से पटना के बीच चलेगी।
पटना अनुमंडल से बसे
पथ परिवहन निगम के पटना प्रमंडल की बसें राजधानी पटना से हावड़ा, रक्सौल, नरकटियागंज, जय नगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, वाल्मीकिनगर-भैसालोटन के लिए चलेंगी।
राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया, “166 नई बसों के लिए परमिट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं, ताकि बसों को सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों से जोड़ते हुए इस तरह से रूट तय किए गए हैं कि राज्य का हर क्षेत्र कवर हो सके।”
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच सुगम, सुरक्षित और किफायती यात्रा सुविधा सुनिश्चित करना है। साथ ही यह कदम रोजगार सृजन, परिवहन सुविधा में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मदद करेगा, क्योंकि सार्वजनिक परिवहन से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होती है।