1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 24 Mar 2025 07:23:55 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा के कई विधायक अंदर ही अंदर नाराज हैं. अब उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की जा रही है. मंत्री नहीं बनने से नाराज एक विधायक का दर्द झलका था.अब उन्हें विधानसभा में सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा के दो विधायकों को यह दायित्व दिया गया है.
बिहार बीजेपी के दो विधायकों को विधानसभा के अंदर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. दोनों विधायकों को सत्तारूढ़ दल के सचेतक के रूप में मनोनीत किया गया है. इस संबंध में बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव ख्याति सिंह ने संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है .
विधानसभा सचिव के पत्र में कहा गया है की मुख्यमंत्री सह नेता सदन ने सत्तारूढ़ दल के विधायक अरुण शंकर प्रसाद और कुमार शैलेंद्र को सचेतक मनोनीत करने की सूचना दी है. इस आलोक में इन दोनों विधायकों को सचेतक के पद पर मनोनीत करने की मान्यता दी गई है. ऐसे में बिहार विधान मंडल नेता विरोधी दल, संसदीय सचिव ,सचेतक और सदन नेता नियमावली के तहत अधिसूचना निर्गत किया जाए.