ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिहार पुलिस भर्ती का ‘जुड़वां घोटाला’ ! 40 साल बाद फूटा बम, दो रिटायर… एक नाम, अब EOU ने दर्ज किया केस

बिहार पुलिस विभाग में चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। एक ही नाम और दस्तावेजों के सहारे दो लोगों ने दारोगा की नौकरी की और रिटायर भी हो गए। शिवहर एसपी की जांच में खुलासा हुआ कि राजेन्द्र सिंह ने अपने भाई विक्रमा सिंह के नाम पर पुलिस की नौकरी ली

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 13 Apr 2025 03:58:59 PM IST

बिहार पुलिस

बिहार पुलिस - फ़ोटो Google

Bihar News: यह बिहार में ही संभव है. यहां एक दारोगा नौकरी कर रहा था. दूसरी जगह उस दारोगा की परछाई नौकरी कर रहा था. जांच में खुलासा हुआ है, नाम एक...पिता का नाम एक, स्थाई पता एक, जन्मतिथि एक, उंचाई एक, छाती की चौड़ाई एक, सेवानिवृति की तिथि एक, पर दो आदमी दारोगा की नौकरी कर रहा था. दोनों ने नौकरी पूरी कर रिटायर भी हो गए. अब जाकर मामले का खुलासा हुआ है. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने उक्त दारोगा के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

शिवहर एसपी की रिपोर्ट पर ईओयू ने दर्ज किया केस 

 शिवहर के पुलिस अधीक्षक ने 17 जून 2023 को वरीय पुलिस अधिक उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम गठित की थी . एसपी ने  शिवहर जिले से सेवानिवृत पुलिस अवर निरीक्षक(दारोगा) विक्रमा सिंह से संबंधित सत्यता एवं वैधानिकता की जांच के निर्देश दिए थे. जांच में पाया गया कि गया जिला एवं शिवहर जिला से सेवानिवृत हुए पुलिस अवर निरीक्षक विक्रमा सिंह की सेवा पुस्तिका को देखने पर नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, ऊंचाई, छाती की चौड़ाई और सेवानिवृत्ति की तिथि एक पाई गई है. दोनों दरोगा जो 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत हुए हैं, उनका नाम विक्रमा सिंह ही था . पिता का नाम स्वर्गीय रामचेला सिंह, स्थाई पता मोहनिया भभुआ है. दोनों की जन्म तिथि 7 जनवरी 1963 है. दोनों का पैन कार्ड भी सामान था. ऊंचाई से लेकर छाती की चौड़ाई भी समान है. 

राजेन्द्र सिंह ने फूफेरे भाई विक्रमा सिंह के नाम पर कर ली नौकरी, रिटायर होने के बाद केस दर्ज 

जांच टीम ने रिपोर्ट में निष्कर्ष दिया,  सेवा पुस्तिका के अवलोकन, शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अवलोकन, स्थाई पता पर जाकर की गई जांच एवं ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बयान से जांच कमेटी को यह प्रतीत होता है कि शिवहर जिला से सेवानिवृत पुलिस अवर निरीक्षक विक्रमा सिंह ने फर्जी तरीके से नौकरी ली है. इन्होंने अपने भाई फुफेरे भाई विक्रमा सिंह के दस्तावेजों का उपयोग कर 12 मई 1982 को सिपाही के पद पर रोहतास जिला बल में योगदान दिया. ये सेवा पूर्ण कर 31 जनवरी 2023 को शिवहर जिला से पुलिस अवर निरीक्षक के पद से सेवानिवृत हुए हैं. शिवहर जिले से सेवानिवृत पुलिस अवर निरीक्षक विक्रमा सिंह का मूल नाम राजेंद्र सिंह है. यह रामगढ़ कैमूर के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम ब्रह्मदेव सिंह है. जांच टीम ने 14 जुलाई 2023 को अपनी रिपोर्ट एसपी शिवहर को दिया था. मामला गंभीर होने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने 2 अप्रैल 2025 को विभिन्न धाराओं में शिवहर जिला से रिटायर हुए फर्जी दारोगा विक्रमा सिंह असली नाम राजेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.